मेला का एसडीओ व डीएसपी ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
मेला से भाई चारे का मिलता है संदेश : एसडीओ
मेला से भाई चारे का मिलता है संदेश : एसडीओ मेला कमेटी ने मेला में शांति बनाए रखने का किया आह्वान गोगरी. नगर परिषद क्षेत्र के विषहरी मेला परिसर जमालपुर में लगने वाले सात दिवसीय मां विषहरी बिहुला मेला का रविवार की देर संध्या शुभारंभ किया गया. गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी व डीएसपी रमेश कुमार ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया. मेले में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए ने कहा कि एसडीओ सुनंदा कुमारी ने कहा कि मेला भाईचारे का संदेश देता है. मेला लगने से जहां एक ओर लोगों में आपसी सौहार्द बढ़ता है. वहीं कई वर्षों से एक दूसरे के बिछड़े हुए लोग मेले में मिल जाते हैं. उन्होंने मेला कमेटी के सदस्यों को अच्छा मेला लगाने के लिए साधुवाद दिया. डीएसपी रमेश कुमार ने संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि मेले में लोग आपसी सौहार्द बना कर रहे. मेले में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है. कई स्थानों पर सीसी कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. इसलिए शांतिपूर्वक मेले का आनंद लें. मेला समिति के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह निषाद ने कहा कि मेले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं कार्यकर्ताओं की नजर है. हुड़दंग मचाने वाले एवं लफंगों पर गुप्तचर द्वारा नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि शराब पीकर और अवैध हथियार लेकर मेला परिसर में न आयें. वैसे लोगों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है. पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में मेले का लुफ्त उठावें. कार्यक्रम प्रमुख विकास आनंद ने संबोधित करते हुए श्रद्धालुओं से कहा कि हर वर्ष मेला लगाने में प्रशासनिक सहयोग मिलता रहा है और इतना बड़ा मेला संचालन के लिए प्रशासन हमेशा जो सहयोग करती है. उसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने दूरदराज ग्रामीण इलाके से आए महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को भी धन्यवाद दिया. शुभारंभ के बाद ने प्रतिमा का दर्शन भी किया एवं पूजा-अर्चना की. मौके पर नगर परिषद सभापति रंजीता कुमारी निषाद, उपसभापति राजेश पंडित, मेला कमेटी के अध्यक्ष राज किशोर सिंह निषाद, उपाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार, निर्देशक रंजीत मालाकार उर्फ खंतर, कार्यक्रम प्रमुख विकास आनंद, मेला प्रभारी विनय सिंह, मेला मंत्री प्रीतम मालाकार, निगरानी समिति अध्यक्ष राणा धर्मवीर सिंह, रितेश कुमार, बिट्टू, प्रमोद मालाकार, पिक्कू मालाकार, गुड्डू राजा आदि मौजूद थे. मंच का संचालन मंच संचालक मेला कमेटी के उपाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र उर्फ मोती सर कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है