मतदाता सूची पुनरीक्षण की सफलता को लेकर राजनीतिक दलों के साथ एसडीओ ने की बैठक
23 व 24 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित की जायेगी विशेष अभियान
23 व 24 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित की जायेगी विशेष अभियान गोगरी.मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष व प्रतिनिधियों की बैठक हुई. गोगरी अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी ने की. बैठक में एसडीओ ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करें. ताकि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रहे. एसडीओ ने सभी को वोटर लिस्ट का एक प्रपत्र की कॉपी भी उपलब्ध कराया. ताकि सभी अपने अपने क्षेत्र के मतदाता का नाम की जांच कर सकें. यदि कोई त्रुटि होगी तो उसकी जानकारी संबंधित स्थानीय बीएलओ को दे पाएं. ताकि त्रुटि को दूर किया जा सकें. 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, नाम विलोपन प्रपत्र 7, नाम में संशोधन के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन करने का निर्धारित तिथि है. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे स्वयं भ्रमणशील होकर लोगों को जागरूकता करें. ताकि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रहें. उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आगामी 23 व 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस प्रत्येक मतदान केंद्र पर आयोजित किया जायेगा. सभी वैसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. वह अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ने आश्वस्त किया कि आगामी 23 व 24 नवंबर रविवार को प्रस्तावित विशेष अभियान के दिन को सफल करने के लिए पार्टी के सभी साथी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे. बैठक में सभी दलों के प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है