25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल निकासी की समस्या के समाधान को लेकर एसडीओ ने की पहल

मलपा पंचायत के ब्रम्हा टोला के करीब सौ परिवारों के लिए जल निकासी एक गंभीर समस्या बनी हुई है

खगड़िया. जल निकासी की समस्या से जूझ रहे मलपा पंचायत के ब्रम्हा टोला के दर्जनों परिवारों को राहत दिलाने के लिए मंगलवार को एसडीओ अमित अनुराग ने नाला निर्माण की पहल की. नाला निर्माण का विरोध कर रहे जमीन मालिक से बात कर एसडीओ ने उनसे (जमीन मालिक) जनहित जमीन के कुछ हिस्से में नाला बनने की स्वीकृति देने का अनुरोध किया. बताया जाता है कि मलपा पंचायत के ब्रम्हा टोला के करीब सौ परिवारों के लिए जल निकासी एक गंभीर समस्या बनी हुई है. मुख्य सड़क पर सालों भर पानी लगा रहता है ,जिससे आवागमन में स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है. जल जमाव के कारण बीमारी का भी खतरा बना रहता है. सड़क के बगल से अगर नाला का निर्माण हो जाए तो पानी के निकासी की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी. समस्या यह है कि नाला का निर्माण निजी जमीन पर होना है, लेकिन जमीन मालिक जमीन देने के लिए तैयार नहीं हैं. इनके विरोध के कारण नाला का निर्माण नहीं हो पा रहा है , जिसकी वजह से इस मुहल्ले का पानी बाहर निकल नहीं पा रहा है. मंगलवार को अंचल कार्यालय में स्थानीय विधायक पन्ना लाल पटेल की मौजूदगी में पहले जमीन मालिक के साथ एसडीओ ने बात की. जमीन मालिक से नाला निर्माण का विरोध छोड़ने का अनुरोध करते हुए एसडीओ ने कहा कि मुहल्ला उनका है, वहां के लोग उनके अपने हैं. अगर नाला बन जाता है तो न सिर्फ लोगों की समस्या दूर होगी बल्कि जमाव के कारण उत्पन्न होने वाले बीमारी का खतरा भी टल जाएगा. ब्रम्हा टोला पहुंचकर लोगों को हो रही समस्या से भी एसडीओ रु-ब-रु हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें