बीरवास में हो रहे कटाव का एसडीओ ने लिया जायजा
बीरवास में हो रहे कटाव का एसडीओ ने लिया जायजा
प्रतिनिधि, पसराहा बाढ़ के पूर्व तैयारी को लेकर गोगरी प्रखंड के सर्किल नंबर एक इलाके के पौकांत पंचायत स्थित बीरवास गांव का एसडीओ सुनंदा कुमारी ने जायजा लिया. कोसी नदी से हो रहे कटाव स्थल पर पहुंचकर एसडीओ ने सीओ से जानकारी ली. बताया जाता है कि एसडीओ बीरवास पहुंचकर सीओ को कई निर्देश दिए. गोगरी सीओ दीपक कुमार ने अंचल के क्षेत्र के बीरवास गांव की स्थिति की जानकारी दी. एसडीओ ने बताया कि बाढ़ के पूर्व तैयारी को लेकर बीरवास गांव के कोसी नदी तटबंध की वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया. वहीं कही कही तटबंध में मिट्टी काटे जाने के कारण उस स्थानों पर मरम्मति कराना आवश्यक है. भारी बारिश होने से जलस्तर में भी बढोतरी हुई है. कोसी नदी में कटाव तेज हो गया है. वैसे स्थलों को चिन्हित किया गया है. तटबंध में कई जगहों पर बाढ़ के पानी का सिपेज होने की समस्या होता है. वैसे चिन्हित स्थलों की मरम्मत कराने के लिए जिला कार्यालय को प्रतिवेदित किया जायगा. बताया जाता है कि गोगरी व परबत्ता प्रखंड की एक दर्जन से अधिक पंचायत कोसी की बाढ़ से प्रभावित होता रहा है. एसडीओ ने बताया कि गंगा व कोसी की बाढ़ से बचाव के लिए प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. मौके पर बीडीओ राजाराम पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है