गोगरी. मां विषहरी स्थान इटहरी का द्वितीय वर्षगांठ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार पंत ने फीता काटकर किया. मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री पंत ने कहा कि इटहरी गांव के मां विषहरी स्थान का दूसरा वर्षगांठ है. इस मंदिर के निर्माण होने से गांव एवं आसपास के ग्रामीण लोगों को मां विषहरी की पूजा करने का अवसर प्राप्त होता है. वर्षगांठ पर सारा माहौल भक्ति में हो गया. इस अवसर पर रंगमंच पर बिजली विदेशिया नाच पार्टी द्वारा विषहरी की कहानी का मंचन किया गया. जिसे देखने के लिए हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे. मौके पर पंकज सिंह, रंजन मनी, दीपक कुमार, दिवाकर, संतोष साह, रवि साह, पंकज पटेल रामानंद यादव सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है