रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित छात्रों को दुबारा मौका देने की मांग

रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित छात्रों को दुबारा मौका देने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 12:00 AM

खगड़िया. रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित छात्रों को दुबारा मौका देने की मांगों को लेकर सोमवार को छात्र राजद ने प्राचार्य डॉ तौसिफ मोहसिन को ज्ञापन सौंपा है. छात्र राजद महाविद्यालय अध्यक्ष निखिल कुमार ने सत्र 2024-28 रजिस्ट्रेशन छूटे छात्रों की समस्याओं से प्राचार्य को अवगत कराया. छात्र संघ के कोषाध्यक्ष राजा कुमार ने कहा कि सत्र 2024-28 में रजिस्ट्रेशन दर्जनों छात्रों का छूट गया है. छात्रों द्वारा लगातार काॅलेज का चक्कर लगाया जा रहा है. प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि विश्व विद्यालय प्रशासन से अनुमति मिलने पर छात्रों को दुबारा रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया जाएगा. इधर, निखिल ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि रेगुरल क्लास करें. मौके पर छात्र सम्यदीप, छात्रा मुस्कान कुमारी, छात्र केशव फोगला, अंकित कुमार, छात्र शुभांगी कुमारी, स्वीटी कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version