11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल में पुलिस सेवा पर हुआ सेमिनार

न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल में पुलिस सेवा पर हुआ सेमिनार

खगड़िया. स्थानीय न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पुलिस सेवा में करियर पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में भाग ले रहे छात्रों को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अरविंद राम ने पुलिस सेवा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया. उन्होंने पुलिस सेवा में विभिन्न पद और भूमिकाओं की जानकारी दी. पुलिस अधिकारी बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं की जानकारी देते हुए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मेहनत करने वाले छात्र कभी असफल नहीं होते हैं. सेमिनार में भाग ले रहे कक्षा अष्टम् से दशम् तक के छात्रों ने पुलिस अधिकारी से कई सवाल पूछा. उन्होंने छात्रों को एक साधारण पृष्ठभूमि से एक निरीक्षक बनने की अपनी यात्रा की जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को रेलवे में सुरक्षा उपायों के महत्व को उजागर करते हुए कई कहानियां भी सुनाई. उन्होंने छात्रों से अपने सपनों को पूरा करने और अपने सपनों के बीच कुछ भी नहीं लाने का आग्रह किया. कक्षा 10वीं के अहजम इरशाद ने प्राचार्य से इसी तरह के विषय पर और भी कई सेमिनार आयोजित करने का आग्रह किया. सेमिनार एक बड़ी सफलता थी. प्राचार्य समरेश जालान ने आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें