शिक्षा का महत्व व कोरोना से बचाव विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
शिक्षा का महत्व व कोरोना से बचाव विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
खगड़िया. कोरोना महामारी के कारण पढ़ाई के क्षेत्र में हो रही कठिनाइयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन जलकौड़ा में किया गया. विचार गोष्ठी का संचालन एनएमईसी ट्रस्ट के सचिव डॉ मो अताउर्रहमान ने किया. मुख्य अतिथि मौलाना सूफियानी ने शिक्षा का महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के बिना आदमी पशु समान हैं. इसलिए इस कोरोना महामारी के समय भी सोशल डिस्टैसिंग का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण के लिए कोई न कोई साधन व्यवस्थित कर अध्ययनरत रहें. क्योंकि हमें करोना से बचने के लिए जागरूक होना व करना जरूरी है. दूसरी तरफ जागरूक रहने के लिए शिक्षा का होना बहुत जरूरी है, अर्थात शिक्षा के ही माध्यम से हमें किसी भी प्रकार के महामारी पर विजय प्राप्त हो सकता है.
समाज विकास मंच के संयोजक ब्रज किशोर सहनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के कारण देश की आर्थिक और स्वस्थ की स्थिति काफी कमजोर हुआ ही है. साथ ही अब शैक्षणिक व्यवस्था भी चरमराने लगी है. यदि ऐसी स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में देश का भविष्य कहलाने वाले युवा पीढ़ी देश में संकट का द्योतक बन कर रह जायेंगे. मंच संचालन डॉ. अताउर रहमान ने कहा कि कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि लड़ना है. हमलोगों को घर में बैठना नही है, काम पर जाना है लेकिन बस थोड़ी सी सावधानी बरकरार रखना है. घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाना न भूलें. साथ में सैनिटाइजर जरूर रखें. साथ ही साथ शैक्षणिक स्तर को बनाकर रखने के लिए अपने- अपने क्षेत्रों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर, सोशल डिस्टैसिंग का पालन करते हुए शिक्षा- प्रदान व ग्रहण करने का योजना तैयार करना होगा.
मौके पर मंच के अध्यक्ष हजारी प्रसाद साह , रविन्द्र सहनी, बरुण, हीरा, अजय, अंकित, शिव, राहुल, सुजीत आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन नेशनल मेडिकेयर एजुकेशनल ट्रस्ट एवं समाज विकास मंच के तत्वावधान में किया गया.