खगड़िया. समाहरणालय के समीप एक होटल में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ की बैठक हुई, जिसमें सीनियर सिटिजन कानून को प्रभावी तरीके से लागू नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया. संघ के राष्ट्रीय सचिव गगन कुमार सेन गुप्ता ने कहा कि सीनियर सिटिजन एक्ट 56/2007 प्रभावी तरीके से लागू नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश के सभी जिला मुख्यालय में जमीन उपलब्ध कराकर वृद्धा आश्रम का निर्माण कराया जाय. ताकि किसी सीनियर सिटिजन को कठिनाई न हो. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता वासुदेव प्रसाद विधाता ने कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना में सभी उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को शामिल कराया जाय. ताकि वृद्ध जन को कोई कठिनाई नहीं हो. रेलवे द्वारा वरिष्ठ पुरुष को मिल रही 40 प्रतिशत व महिलाओं को 50 प्रतिशत किराया छूट को बहाल किया जाय. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वरिष्ठ यात्रियों को मिलने वाली छूट के लिए रेलवे मंत्रालय से पत्राचार किया जाएगा. अन्य राज्यों की तरह वरिष्ठ नागरिकों को दो हजार रुपये वृद्ध पेंशन दिया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है