शो मैच में सीनियर टीम ने जूनियर टीम को 18 रनों से हराया
शनिवार को टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला छोटी तेलोंछ और छोटी मालिया के बीच खेला जायेगा
चौथम. प्रखंड क्षेत्र के पिपरा हाई स्कूल मैदान में चल रहे आशीष सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दसवें दिन आयोजकों द्वारा सीनियर टीम एवं जूनियर टीम के बीच शो मैच कराया गया. सीनियर टीम की अगुआई चौथम प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद ने की. जिसमें प्रमुख प्रतिनिधि चन्दन सिंह, एसआई अकरम खान, पूर्व उप प्रमुख गोपाल राय, मुखिया शशिभूषण कुमार, पूर्व मुखिया सुजय कुमार संजय, जेई जफ़र आलम, ग्रामीण बैंक मैनेजर, अश्वनी कुमार, गोल्डन मंजेश, पंसस गोविन्द कुमार, रामप्रीत कुमार, मोहन कुमार सिंह आदि खिलाड़ी शामिल हुए.शो मैच में टॉस सीनियर टीम ने पक्ष में रहा. जहां टॉस जीतकर सीनियर टीम ने पहले बल्लेवाजी करने का फैसला लिया. बल्लेवाजी करते हुए सीनियर टीम के मो मिन्हाज अहमद, अकरम खान, जेई जफ़र आलम, निक्की बॉय ने निर्धारित 15 ओभर में कुल 168 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी जूनियर टीम कुछ खासा नहीं कर पाई. जबकि जूनियर टीम के ललन कुमार ने 16 बॉल खेलकर 51 रन बनाये. इसके बावजूद जूनियर टीम की खिलाड़ी 13 ओभर में ही 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. इस तरह सीनियर टीम ने यह मैच 18 रनो से जीत लिया. मैन ऑफ़ द मैच व विजेता कप पिपरा मुखिया प्रतिनिधि राजा कुमार के द्वारा विजेता टीम को दिया गया. मैच में अम्पायरिंग की भूमिका में सचिन, विकाश और आशुतोष ने थे. जबकि कॉमेंट्री का जिम्मेवारी रामप्रीत कुमार, रणवीर कुमार व मिथुन ने निभायी. आयोजक ने बताया की शनिवार को टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला छोटी तेलोंछ और छोटी मालिया के बीच खेला जायेगा. मौके पर आयोजक सचिन कुमार, ललन कुमार, अंकज मिश्रा, आशुतोष कुमार, गौतम कुमार सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है