प्रतिमा विसर्जन के साथ सात दिवसीय छठ मेला संपन्न

प्रतिमा विसर्जन में मेला समिति के लोगों के अलावे स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 10:52 PM

गोगरी. नगर परिषद के वार्ड नं 30 रामपुर रोड में आयोजित छठ मेला का प्रतिमा विसर्जन के साथ ही रविवार को समापन हो गया. प्रतिमा विसर्जन में मेला समिति के लोगों के अलावे स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. गाजे बाजे के साथ प्रतिमा को विसर्जन से पहले जमालपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर घुमाया गया. प्रतिमा विसर्जन की टोली में शामिल युवाओं ने विसर्जन के क्रम में बज रहे गीतों पर जमकर झूमे. बाजार में जगह-जगह लोग विसर्जन को जा रही प्रतिमाओं को रोक प्रणाम करने के साथ-साथ धूप व दीप भी दिखाते नजर आये. विसर्जन में युवाओं की भीड़ लाउडस्पीकर की धुन पर खूब थिरकते दिखे. साथ ही छठ मैया का जय घोष करते रहे. अंत में जीएन बांध के नीचे गंगा की उपधारा में विसर्जन किया. मौके पर मेला मंत्री मृत्युंजय गोप, सुभाष साह, प्रभात कुमार गुप्ता, मुखिया कृष्णानंद यादव, दयानंद राकेश, नीरज कुमार, टुनटुन जायसवाल, कैलाश साह, पवन यादव, मुकेश कुमार यादव, वीर प्रकाश, चंदन सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने विसर्जन में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version