विभिन्न मामले में सात लोग धराया

पुलिस ने 09 मोटरसाइकिल और 19 मोबाइल जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:11 PM

गोगरी. थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके से पुलिस ने अलग-अलग मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि फुद्कीचक पतरोन निवासी लाल वारंटी जवाहर यादव, स्थायी वारंटी मिथुन कुमार को गिरफ्तार किया गया. लक्ष्मी नगर हाट स्थित एक कॉफी शॉप से पांच स्मैकर उसरी निवासी सार्जन कुमार, सूरज कुमार उर्फ नीरज, बिट्टू कुमार, रामपुर निवासी सहाबुद्धीन आलम, हरिनमार थाना क्षेत्र के बिसनपुर निवासी रितिकांत कुमार को पकड़ा गया. पुलिस ने 09 मोटरसाइकिल और 19 मोबाइल जब्त किया. पुलिस के इस कार्रवाई के बाद इलाके में नशेड़ी और स्मैकर के बीच हडकंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version