गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से शीतलहर जारी है. फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. सोमवार को ठंड का असर काफी बढ़ गया. तापमान गिरकर 9 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया. जिले के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थान के वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों को जनवरी तक छुट्टी दे दी गयी है. बच्चों के लिए विद्यालय बंद होने से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पछुआ हवा के कारण पूरे परिक्षेत्र में कनकनी बरकरार है. लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहने के लिए विवश हैं. ठंड का असर सबसे ज्यादा यातायात व्यवस्था के साथ-साथ कृषि कार्य एवं दैनिक मजदूरी पर पड़ता दिखाई दे रहा है. सोमवार को हल्की धूप निकलने के बाद लोगों को लगा था कि मौसम में सुधार होगा. लेकिन थोड़ी देर में धूप भी खत्म हो गया और एक बार मौसम का तेवर तेज हवा के कारण फिर से बदल गया. जिसके कारण सिहरन भरी ठंड और उस पर लगातार जारी पछुआ हवा आम लोगों को जीना मुहाल कर रही थी. मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. विपुल कुमार मंडल ने बताया कि अगले 48 घंटे के तक न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जिसके कारण ठंड में और इजाफा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी आसमान में बादल छाया रहेगा. लेकिन इस दौरान 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दक्षिण पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. जबकि दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पर यथावत बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा सभी लोगों से अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी गयी है. आवश्यक कार्य करने के बाद ही घर से बाहर निकालने की सलाह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है