कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुआ था एक-दूसरे से प्रेम
पढ़ाई के दौरान हुआ था प्यार
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि भदास गांव निवासी लालू से पढ़ाई के दौरान मुलाकात हुई, जो धीरे-धीरे मुलाकात प्रेम में तब्दिल हो गया. दोनों एक -दूसरे से बातचीत करने लगा. बताया कि बीते 25 मार्च 2012 को प्रेमी लालू घर पर आया था. इसी दौरान लालू ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, जिसका विरोध करने पर शादी करने की बात कही. प्रेमी युवक ने कहा कि हम दोनों एक ही जाति के हैं, तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हीं से शादी करेंगे, लेकिन उन्होंने मेरे न चाहने के बावजूद जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिया.सिर पर हाथ रखकर खाया कसम, नहीं निभाया प्यार का फर्ज
प्रेमिका ने बताया कि प्रेमी लालू द्वारा सिर पर हाथ रखकर शादी करने का कसम खाया. प्रेमी द्वारा कहा कि अगले चार दिनों में शादी कर लेंगे. इस दौरान दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे. फिर कई बार शारीरिक संबंध बनाया. जब चार दिन बाद शादी करने की बात कहने लगे तो वह टालमटोल करने लगा.
बदलता रहा तिथि न किया शादी न होने दिया पीड़िता ने बताया कि 20 अप्रैल 2024 को लालू ने विश्वास में लेकर मुंगेर जिले के चंडी स्थान मंदिर ले गया. मंदिर में दोनों पूजा-अर्चना के सामग्री खरीदे. साथ ही शादी के लिए सिंदूर भी खरीदा. जब शादी करने की बात आयी तो प्रेमी लालू ने बेगूसराय जिले के काली स्थान मंदिर में शादी करने की बात कहने लगा. जब प्रेमिका शादी करने की दबाब देने लगा तो प्रेमी ने रुपये नहीं होने की बात कहने लगा. कुछ दिनों के बाद परिजन द्वारा मेरी शादी किसी ओर लड़के से तय कर दिया. प्रेमी लालू को शादी होने की भनक लगते ही बार बार फोन और मैसेज करने लगा. जिसका जबाव नहीं दिया तो एक अज्ञात लड़का को भेजकर अपहरण करवाने का प्रयास किया. इस बात की जानकारी दूल्हे पक्ष के लोगों को लगा, तो उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया और शादी टूट गयी. इधर, महिला थानाध्यक्ष अर्चना कुमारी सिन्हा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है