Loading election data...

शालू बनीं राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की टॉपर

शालू बनीं राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की टॉपर

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 12:23 AM

प्रतिनिधि, खगड़िया स्थानीय आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की छात्रा शालू कुमारी अध्यापिका परीक्षा में टॉपर बनी है. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा संचालित बीएड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. सत्र 2022- 24 के फाइनल में छात्र अध्यापिका शालू कुमारी 90.38 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. जबकि कस्तूरी कुमारी 89.23 प्रतिशत, सोनाली सिंह 89.15 प्रतिशत, स्नेहा कुमारी 88.77 प्रतिशत, आदित्य सौम्या 88.31 प्रतिशत, रूपाली सिंह 88.23 प्रतिशत, दीपक कुमार 88.08 प्रतिशत, सोनम कुमार 88 प्रतिशत, मनीष कुमार 88 प्रतिशत, अमरजीत कुमार 87.77 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. कॉलेज के संरक्षक डॉ स्वामी विवेकानंद ने बताया कि अधिकांश छात्रों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुआ है. इधर, कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. रीना कुमारी रुबी, प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत इत्यादि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version