अमीन शंभू सिंह हत्याकांड के आरोपितों ने किया आत्मसमर्पण
अमीन शंभू सिंह हत्याकांड के आरोपितों ने किया आत्मसमर्पण
खगड़िया. अमीन शंभू सिंह हत्याकांड के दो आरोपितों ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. पुलिस सोशल मीडिया सेल के माध्यम से एसपी ने बताया कि मोरकाही थाना कांड संख्या 74/24 के आरोपित माड़र दक्षिणी निवासी जगनारायण सिंह के पुत्र रिंकेश कुमार व विकेश कुमार उर्फ विकेश कुमार सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. मालूम हो कि माड़र दक्षिणी निवासी अमीन शंभू सिंह की हत्या 14 जून 2024 को गोली मारकर कर दी गयी थी. हत्या मामले में कई बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रिंकेश व विकेश फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है