सहकारिता मंत्री ने किया शत्रुघ्न भगत को दूसरी बार पार्टी के जिला अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा
मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव भी संपन्न होगा.
खगड़िया. भाजपा संगठन महापर्व के तहत पार्टी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने किया. सोमवार को गौशाला रोड स्थित विवाह भवन में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सहकारिता एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार, प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, क्षेत्रीय सह प्रभारी रविन्द्र रंजन, जिला प्रभारी अमरेंद्र कुमार अमर, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, अर्जुन कुमार शर्मा, कंचन पटेल, मंडल अध्यक्ष अनुपम सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का मंच संचालन जिला महामंत्री डॉ. इंदु भूषण कुशवाहा ने किया. जिला अध्यक्ष व पार्टी के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को शॉल बुके देकर सम्मानित किया. डॉ. प्रेम कुमार ने वर्तमान जिला शत्रुघ्न भगत की नाम की घोषणा करते हुए खगड़िया का पुनः जिला अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दिया. कहा कि आपका कुशल संगठन कार्यकाल, उत्कृष्ट नेतृत्व, दूरदर्शिता, संगठनात्मक दक्षता के लिए अत्यधिक प्रशंसनीय रहा है. आपके कुशल नेतृत्व में जिले ने संगठनात्मक स्तर पर कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है. अब आपके मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव भी संपन्न होगा. आप अपने अनुभव और नेतृत्व कुशल नेतृत्व क्षमता से खगड़िया को नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे. संगठन को और भी अधिक मजबूत बनाने के लिए आपके प्रयास प्रेरणादायक रहेंगे. वहीं प्रदेश महामंत्री ललन मंडल ने क्षेत्रीय शहर प्रभारी रविंद्र रंजन, जिला प्रभारी अमरेंद्र कुमार अमर ने संगठन पर अपनी बातों को पूरी बारीकी से रखा. संगठन मजबूती पर बल दिया. नव मनोनीत सभी मंडल अध्यक्षों को बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है