ग्रामीण डाक घरों को पंचायत सरकार भवन में किया जा रहा शिफ्ट: पीएमजी
ग्रामीण डाक घरों को पंचायत सरकार भवन में किया जा रहा शिफ्ट: पीएमजी
खगड़िया. भारतीय डाक विभाग के पोस्टमास्टर जनरल (पूर्वी) मनोज कुमार ने बेहतर करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया है. शुक्रवार को अतिथि गृह परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में दर्जनों ग्रामीण कर्मियों ने भाग लिया. पीएमजी भागलपुर ने कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रही है. ग्रामीण इलाके सभी डाकघर में बाल आधार कार्ड का निर्माण करने की व्यवस्था दी गयी है. यह सुविधा निःशुल्क है. ग्रामीण डाकघरों को पंचायत सरकार भवन में शिफ्ट किया जा रहा है. जिले के 24 पंचायत सरकार भवन में ग्रामीण शाखा डाकघर का 19 शाखा शिफ्ट किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि डाक महाध्यक्ष (पूर्वी) क्षेत्र में 1500 शाखा डाकघर है. जिसमें एक हजार शाखा डाकघर को पंचायत सरकार भवन में शिफ्ट किया जा चुका है. शेष की प्रक्रिया जारी है. पोस्टमास्टर जनरल (पूर्वी) मनोज कुमार ने डाक विभाग द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों की जानकारी दी. जिसमें डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, महिला समृद्धि योजना, डाक निर्यात केंद्र की योजना, माई स्टाम्प योजना, अटल पेंशन योजना, किसान विकास पत्र तथा आवर्ती योजना शामिल है. उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में पेपर लेस खाता खोलने की सुविधा सभी ग्रामीण डाकघरों व उप डाकघरों में है. घर बैठे आई पी पी बी बैंक की खाता खुलवाने के साथ साथ जमा और निकासी भी करवा सकते हैं. पोस्टमास्टर जेनरल (पूर्वी) मनोज कुमार ने कहा भारत सरकार डाक विभाग के माध्यम से कई लोकोपयोगी योजनाएं चला रही है. इसका लाभ लोगों को अवश्य लेना चाहिए. डाकघर के खाताधारियों को अन्य बैंकिंग सेक्टर से ज्यादा ब्याज भी दिया जाता है. मौके पर बेगूसराय के डाक अधीक्षक नीरज कुमार, बेगूसराय के सहायक डाक अधीक्षक भूषण प्रसाद, खगड़िया के डाक निरीक्षक राजीव कुमार तथा पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविंद वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है