शिव प्राण-प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव सत्संग का हुआ आयोजन

सत्संग में स्वामी आगमानंद महाराज, स्वामी अनंताचार्य महाराज ने भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 10:13 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के उसराहा गांव में शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के तत्वावधान में शिव प्राण-प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव के अवसर पर सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग में स्वामी आगमानंद महाराज, स्वामी अनंताचार्य महाराज ने भाग लिया. सत्संग के प्रथम चरण में शिव पूजन रूद्राभिषेक के साथ गुरुपूजन योगपीठ के पंडितों द्वारा संपादित हुआ. उतरचरण में भजन के साथ स्वामी अनंताचार्य ने भगवान शिव कि महिमा के साथ शिव परिवार पर विस्तार से चर्चा कर लोगों को जीव के प्रति दया करुणा रखने का बोध कराया. स्वामी आगमानंद महाराज ने भी शिष्यों को भगवान के पूजन अर्चना से कल्याण कि बात कही. मौके पर बिहपुर विधायक ईं शैलेन्द्र, बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, यजमान राजेश सिंह, सिकन्दर सिंह, अनिल सिंह, त्रिभुवन सिंह, सुमन सहित योगपीठ से जुड़े शिव प्रेमानंद, कुंदन बाबा, मनोरंजन प्रसाद सिंह, प्रेमशंकर भारती, स्वामी मानवानंद, ज्योतिन्द्र चौधरी, सुधीर चौधरी, मुकुल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version