शोभन राय टोला ने गोगरी कस्बा को 51 रनों से हराया
शुभम राय टोला की ओर से रंजन ने 38 रन व निरंजन ने 36 रन का योगदान दिया.
गोगरी. प्रखंड के गोगरी पंचायत अंतर्गत जीबीटी मैदान में गोगरी कस्बा और गोगरी शोभन राय टोला के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन गोगरी के सामाजिक कार्यकर्त्ता डिम्पल कुमार ने किया. मैच में गोगरी कस्बा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी शोभन राय टोला कि टीम ने बारह ओवर में 159 रन बनायी. शुभम राय टोला की ओर से रंजन ने 38 रन व निरंजन ने 36 रन का योगदान दिया. वहीं बालिंग करते हुए विपक्षी कस्बा टीम के सोहैल ने 27 रन बनाये और दो विकेट लिए. सादाब ने बारह रन बनाया और दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोगरी कस्बा की टीम मात्र 108 रनों पर सिमट गयी. इस तरह शोभन राय ओला ने गोगरी कस्बा को 51 रनों से पराजित कर दिया. शोभन राय टोला के तरफ से रंजन ने 51 रन व दो विकेट लिये. रंजन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच का आंखों देखा हाल प्रियांशु पाण्डेय ने सुनाया जबकि अनुज तिवारी ने स्कोरिंग की. मैच में धीरज पासवान जिग्यांशु पटेल ने अंपायरिंग की भूमिका निभाया. मैच काफी रोमांचक रहा. मौके पर हर्ष मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, बलवीर, नीतीश, बिक्कु, वैद्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है