मानसी के चौसठ दुकानदारों ने जिप अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

सभी दुकानदारों ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर वास्तु स्थिति से अवगत होकर इस संबंध में उचित निर्णय लेने की अपील किया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 10:29 PM

मानसी. जिला परिषद अंतर्गत मानसी बाजार में सड़क का पक्का निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर दुकानदाराें ने जिप अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है. विदित हो कि खगड़िया जिला अन्तर्गत मानसी नगर पंचायत के लोहियाचौक मैन रोड से बीच चौक तक होते हुए कालीस्थान रोड तक कुल 64 स्टॉल है. जिसका निर्माण स्टॉल धारकों ने स्वयं अपने खर्चे से लगभग 30 से 35 वर्षों पूर्व जिला परिषद खगड़िया के साथ एक एग्रीमेंट के अनुसार किया. जिसका मासिक किराया 800 रुपया प्रति माह प्रतिस्टॉल जिला परिषद को भुगतान करते आ रहे हैं. और 2024-25 तक अद्यतन रसीद कटा हुआ है, जिससे जिला परिषद को 6 से 7 लाख प्रतिवर्ष की राजस्व प्राप्त हो रही है. ज्ञातव्य हो कि निर्माणाधीन स्टेट हाईवे मानसी एनएच.-31 से सहरसा से हरदी चौधारा एसएच. 95 रोड के लिए जमीन भू-अर्जन किया गया. उसी सड़क के अंदर 64 स्टॉल भी पर रहा है जो निर्माणाधीन सड़क है. जबकि मानसी बाजार में उक्त 64 स्टॉल के सटे पश्चिम में 110 फीट चौड़ा जमीन अभी भी विद्यमान है. और उक्त एसएच 95 के लिए 35 से 40 फीट जमीन की आवश्यकता है जो उक्त स्टॉल को छोड़ देने के बावजूद 110 फीट पश्चिम में एसएच 95 के लिए पर्याप्त जमीन है. सभी दुकानदारों ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर वास्तु स्थिति से अवगत होकर इस संबंध में उचित निर्णय लेने की अपील किया है. मौके पर स्टॉलधारक सहित स्टाल दुकानदार संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव गुड्डू कुमार, कोषाध्यक्ष ध्रुव कुमार, अनिल कुमार, सिंटू कुमार, अभय साह, अर्जुन पोद्दार, पिंटू सिंह, पूर्व मुखिया टुनटुन सिंह, विनोद साह, प्रशांत कुमार, राम, बिजली सिंह, ओम प्रकाश साह आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version