14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम शुभम, द्वितीय हर्षवर्धन व तृतीय स्थान पर रहा शिवप्रिय

शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम शुभम, द्वितीय हर्षवर्धन व तृतीय स्थान पर रहा शिवप्रिय

खगड़िया. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के तत्वावधान में रामभक्त दंपती विमला देवी रामलखन पौद्दार मेमोरियल नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता विवाह भवन में आयोजित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक छत्रपति यादव, विशिष्ट अतिथि बरौनी के रेल डीएसपी गौरव पांडेय, विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन कुमार चुन्नु, ग्राम स्वराज संघ बलहा के अध्यक्ष संतोष कुमार आदि मौजूद थे. प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में प्रथम स्थान शुभम कुमार, द्वितीय स्थान पूर्व जिला चैम्पियन हर्षवर्धन राज, तृतीय लखीसराय के शिवप्रिय भारद्वाज और चतुर्थ पुरस्कार रुद्रवीर सिंह ने प्राप्त किया. बालिका में प्रथम स्थान बेगूसराय की बैश्नवी वत्स, द्वितीय खगड़िया अंडर 19 की पूर्व बिहार चैम्पियन तन्नु कुमारी, अंडर 17 में खगड़िया के मानव कुमार, द्वितीय विनित विनायक, तृतीय स्थान भागलपुर के शिवम कुमार, अंडर 13 के प्रथम स्थान पर मधेपुरा के रसिक शमिम, द्वितीय स्थान मधेपुरा के ही अक्षत राज मोनु, तृतीय स्थान खगड़िया के रेटेड शतरंज खिलाड़ी अंकित कुमार तिवारी, अंडर 9 में प्रथम स्थान पर बेगूसराय के विष्णु वैभव, द्वितीय और तृतीय स्थान पर अन्य जिले के खिलाड़ी क्रमशः पियुष कुमार और हर्षित आंनद प्राप्त किया. प्रतियोगिता की सबसे छोटी खिलाड़ी बरौनी की अद्वेता पांडेय को विशिष्ट पुरस्कार ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. इसकेे अलावे सभी 70 प्रतिभागी को मेडल देकर सम्मानित किया गया. सभी सफल प्रतिभागी को विधायक व संघ द्वारा सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों के साथ 11 जिले से आए 25 अभिभावकों को नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कोषाध्यक्ष अम्बुज कुमार पौद्दार, विवेक भगत, सांभवी पांडेय, युगल किशोर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel