पटना शतरंज में शुभम को मिला तीसरा स्थान, 30 हजार रुपये मिला नकद पुरस्कार
तीसरा स्थान प्राप्त करने पर आयोजक के द्वारा 30 हजार रुपये का पुरस्कार के साथ शानदार ट्रॉफी भी दिया गया
मानसी. पटना शतरंज में खगड़िया के शुभम को तीसरा स्थान मिला है. जिसके तहत शुभम को 30 हजार रूपये नकद पुरस्कार दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार फस्ट खेलो चेस एकेडमी इन्टरनेशनल ओपन फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन पटना में किया गया था. जिसमें खगड़िया के शुभम कुमार को 337 खिलाड़ियों के बीच खेलते हुए तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. तीसरा स्थान प्राप्त करने पर आयोजक के द्वारा 30 हजार रुपये का पुरस्कार के साथ शानदार ट्रॉफी भी दिया गया. कुल 9 राउंड के मैच में शुभम ने एक मैच हार कर एक मैच ड्रा किया. शुभम को कुल साढ़े सात अंक प्राप्त हुए. जबकि पहले और दूसरे विजेता को आठ अंक आये. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवन्त, शुभम के शिक्षक पिता मनोज कुमार राय, जे के जवाहर, अमरनाथ गुप्ता, मधुकान्त भारती, केशव कुमार यशवन्त, माधव कुमार यशवन्त, बादल कुमार, तन्नु कुमारी, आयुषि प्रिया, अनुष्का कुमारी, अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार विक्की, उपाध्यक्ष विवेक भगत, कोषाध्यक्ष अम्बुज कुमार पौद्दार ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है