प्रधानमंत्री आवास योजना का किया स्थल निरीक्षण
प्रधानमंत्री आवास योजना का किया स्थल निरीक्षण
गोगरी. बीडीओ राजाराम पंडित ने बुधवार को प्रखंड के वासुदेवपुर पंचायत पहुंच कर प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का निरीक्षण किया. बीडीओ ने लाभुकों से मिलकर उनसे बातचीत की. लंबित आवास को शीघ्र पूरा करने को कहा. बीडीओ ने कहा कि वासुदेवपुर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का एक दर्जन से अधिक लाभुक को लाभ मिला है. उन्होंने बताया कि गोगरी के कुछ पंचायत में निर्माण कार्य धीमी प्रगति के कारण प्रखंड का प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. आपलोग स-समय आवास पूर्ण करें, किसी भी बिचौलिए को घूस नहीं दें यदि कोई मांगे तो इसकी सूचना आवास सहायक या बीडीओ के कार्यालय में पहुंचकर दें. बीडीओ ने कहा कि जिसको प्रथम किस्त की राशि मिल चुकी है. वे निर्माण कार्य नियमानुकूल कर चुके हैं. उनको दूसरी किस्त की राशि जल्द ही हस्तांतरित उनके खाता में कराया जायेगा. ताकि दीपावली तक निर्माण कार्य पूर्ण कर नए घर में दीपावली के अवसर पर दीप जलाकर घर में प्रवेश किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है