Loading election data...

अध्यक्ष पद के लिए छह अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

चुनावी मैदान में डटे अभ्यर्थियों को मिला प्रतीक चिन्ह

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:57 PM
an image

चुनावी मैदान में डटे अभ्यर्थियों को मिला प्रतीक चिन्ह बेलदौर. प्रखंड के 16 में 11 पैक्स के प्रस्तावित चुनाव को लेकर नाम वापसी में छह अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लेकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. वही चुनावी मैदान में डटे 28 अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी एवं दो कार्यकारिणी सदस्य अभ्यर्थी को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर गाइडलाइन के मुताबिक चुनाव प्रचार प्रसार करने की अनुमति मिलते ही इलाके में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को प्रखंड कार्यालय के बीडीओ कक्ष समीप देर शाम तक चुनावी मैदान में डटे अभ्यर्थियों की भीड़ प्रतीक चिन्ह को लेकर जुटी रही. जबकि इसके पूर्व नाम वापसी के लिए पहुंचे छह अभ्यर्थियों ने बीडीओ सह आरओ सतीश कुमार को आवेदन देकर नामांकन वापस लेने की घोषणा कर दी. वहीं नामांकन वापस लेने वाले अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों में बोबिल से ऋषव कुमार अपने पिता मोहन साह, महिनाथनगर से रूपेश कुमार अपनी मां अंजु देवी, दिघौन से सज्जाद नबाव अपने पिता मो सज्जाद अली, कुर्बन से उदय शर्मा अपने पुत्र सुमन कुमार के समर्थन में नाम वापसी कर चुनावी मैदान से बाहर हो गए. जबकि कुर्बन से ही अध्यक्ष पद अभ्यर्थी सुंदर शर्मा एवं बेला नोवाद से आशिष कुमार नामांकन वापस लेकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया. वहीं तेलिहार से विश्वबंधू सिंह के दो सेट में एक सेट पर्चा स्वत रद्द हो जाने से अब चुनावी मैदान में अध्यक्ष पद के कुल 28 अभ्यर्थी अपनी अपनी मजबूत दावेदारी का दावा करते जीत का ताल ठोक रहे हैं. इस दौरान प्रतीक चिन्ह को लेकर दिघौन के दो अध्यक्ष पद अभ्यर्थी एवं इनके समर्थकों के बीच तीखी नोंकझोक भी हुई एवं मामला गरमाते ही बीडीओ दोनों अभ्यर्थी को अपने कक्ष में बुलाकर प्राधिकार के गाइडलाइन से रूबरू कराते अभ्यर्थी मो अताउल्लाह को दिए गए मोती की माला चुनाव चिन्ह बरकरार रखा. वहीं इसके प्रतिद्वंद्वी लगातार संबंधित पदाधिकारी पर प्रतीक चिन्ह आवंटित करने में नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाते रहे. इन्होंने बताया कि लगातार दो चुनाव से उसी प्रतिद्वंद्वी के साथ चुनावी मुकाबला रहा एवं प्रतीक चिन्ह मोती माला ही मुझे मिलता रहा ऐसे में इस बार नियम में कैसे बदलाव लाकर प्रतीक चिन्ह की हेराफेरी हो गयी. उक्त मामले को लेकर देर शाम तक माहौल गरम रहा. इस संबंध में बीडीओ सह आरओ सतीश कुमार ने बताया कि पुरी पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया पूरी की जा रही है, अध्यक्ष पद के छह अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिया. चुनाव की स्थिति वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दी गई है. नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में डटे पैक्स अध्यक्ष अभ्यर्थियों में कुर्बन से अक्षय कुमार,सुमन कुमार एवं संजय कुमार शर्मा, जबकि महिनाथनगर पैक्स से अंजु देवी,मनोज कुमार मंडल एवं धर्मेंद्र कुमार ,माली पैक्स से भुपेंद्र पनियार एवं भुपेंद्र यादव,इतमादी से अवधेश शर्मा, मुकेश शर्मा,पचौत से विभाकर यादव,नवनीत यादव एवं सत्यनारायण यादव,बोबिल से मोहन साह एवं मनीष कुमार,पीरनगरा से अनंत कुमार एवं रंजीव उर्फ राजकुमार, बेला नोवाद से मधुबाला देवी एवं रंधीर कुमार,तेलिहार से अजय कुमार प्रभाकर, विश्ववंधु सिंह, तरूण कुमार सिंह, दिघौन से मो अली, मो अताउल्लाह एवं मो सज्जाद, सकरोहर से जयप्रकाश गुप्ता एवं ब्रजेश कुमार चुनावी मैदान में अपनी जीत का दावा करते ताल ठोक रहे हैं. हालांकि चुनावी मौसम में धान कटनी में दिन रात मुस्तैदी से जुटे किसान एवं मजदूर अभ्यर्थी एवं इनके समर्थकों के हौसले को पस्त कर रहे हैं, इसके बावजूद चुनावी उत्साह में अभ्यर्थी समर्थकों के साथ खेत खलिहान पहुंचकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के हरसंभव जुगत में लगे हुए हैं. इसके कारण सुदूरवर्ती इलाके में भी राजनीतिक पारा बढ़ती ठंड के बावजूद गरमाने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version