30 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
30 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
पसराहा. मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत बिठला फोरलेन ओवरब्रिज के समीप गुप्त सूचना के आधार पर मड़ैया पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया. प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मराज पाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप ले जायी जा रही है. जिसके बाद सूचना को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां बिठला फोनलेन ओवरब्रिज के समीप एक कार की तलाशी ली गयी. जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि वाहन बीआर10एइ 9670 से अलग अलग ब्रांड के कुल 30 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि इस दौरान तस्कर परबत्ता करना निवासी उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र अरूण कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर के पास 21 हजार रुपये नकद भी जब्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है