750 एमएल के 23 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, भेजा जेल
पुलिस ने छापेमारी कर उक्त कारोबारी के मंसूबे पर पानी फेर दिया
बेलदौर. थाना क्षेत्र के बेला नोवाद गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ इसके कारोबारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कारोबारी से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान बेला नोवाद गांव निवासी स्वर्गीय दशरथ यादव के पुत्र बिरजू यादव के रूप में हुई. पुलिस ने गुप्त सूचना पर उक्त आरोपित के घर पर छापेमारी कर 750 एमएल के रॉयल स्टैग ब्रांड के 23 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. ग्रामीणों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सरस्वती पूजा में मोटी कमाई को लेकर भारी मात्रा में विदेशी शराब मंगाए थे. लेकिन गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर उक्त कारोबारी के मंसूबे पर पानी फेर दिया. जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह को गुप्त सूचना मिली की सरस्वती पूजा के अवसर पर बेला नोवाद में शराब की बड़ी खेप लाया गया है. मामले को गंभीरता से लेते थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने तत्काल एसआई राजेश कुमार को पुलिस बल के साथ तत्काल उक्त आरोपित के घर पर भेजकर छापेमारी करने के निर्देश दिए. छापेमारी के दौरान पुलिस 23 बोतल रॉयल स्टैग ब्रांड शराब के साथ इसके कारोबारी बिरजू यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि सरस्वती पूजा में खपाने को लेकर शराब लाया गया था. लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब कारोबारी समेत 23 बोतल रॉयल स्टैग शराब बरामद करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार शराब कारोबारी से आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है