दो कट्टा, सात ट्रिगर व 20 कारतूस के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को मिली इस सफलता से इलाके के लोगों ने भी राहत की सांस ली है

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 9:58 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के चौढली पंचायत के हल्का बासा गांव में डीआईयू एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो देशी कट्टा, सात ट्रिगर एवं 20 जिंदा कारतूस सहित एक हथियार तस्कर की गिरफ्तारी होने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस को मिली इस सफलता से इलाके के लोगों ने भी राहत की सांस ली है. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर डीआईयू टीम के प्रभारी रंजीत कुमार एवं बेलदौर थाना के अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने हल्का वासा के समीप हथियार समेत इसके तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. वहीं हथियार तस्कर की पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के इतमादी गांव निवासी 65 वर्षीय शक्ति यादव व उसके बाइक चालक की पहचान आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव निवासी गौतम सहनी के रूप में हुई. मालूम हो कि डीआईयू के प्रभारी रंजीत कुमार को गुप्त सूचना मिली कि तस्कर हथियार की बड़ी खेप की डिलीवरी करने वाले हैं, वहीं सूचना पर सादे लिवास में उक्त पदाधिकारी बीपी मंडल सेतु पुल पर करीब 5 घंटे से हथियार के तस्करी करने वाले आरोपितों पर पैनी नजर बनाए हुए थे. लेकिन पुलिस को चकमा देकर उक्त हथियार तस्कर के बाइक चालक गौतम सहनी रामनगर चौक होते हुए पनसलवा रूट से इतमादी की ओर जा रहा था. इसी दौरान बेलदौर थाना के अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार नारदपुर चौक से जब उसका पीछा किया तो हल्क वासा के समीप हथियार तस्कर को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया. हथियार में एक देशी पिस्टल ,एक देसी कट्टा, सात ट्रिगर,20 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल सहित आरोपित की लाल रंग की बाइक बरामद किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हथियार तस्कर शक्ति यादव का पुत्र तीन वर्ष पूर्व बेगूसराय जिले मैं एक कार्बाइन के साथ गिरफ्तार हुआ था. वही शक्ति यादव वर्षों से हथियार तस्करी का काम करता है, हथियार तस्कर शक्ति द्वारा मुंगेर से हथियार लाकर गांव में मोटी रकम लेकर डिलीवरी किया जाता था. लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं पाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि हथियार तस्कर समेत एक सहयोगी एवं 20 जिंदा कारतूस के साथ एक देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो मोबाइल, एक लाल रंग का अपाची बाइक के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार हुआ. गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version