मुहर्रम पर सोशल मीडिया पर की जायेगी निगरानी
मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को मोरकाही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.
खगड़िया. मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को मोरकाही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विजय कुमार सहनी ने की. बैठक में दर्जनों लोगों ने भाग लिया. आगामी मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाये जाने को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही असामाजिक लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जायेगी. मुहर्रम के जुलूस के दौरान जगह जगह पुलिस पदाधिकारी,दंडाधिकारी सहित पुलिस बल तैनात रहेंगे. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार, पूर्व मुखिया मो खालिद,मुखिया प्रतिदनिधि सुबोध यादव, समाजसेवी प्रमोद राय, मो इम्तियाज व राकेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है