वासुदेवपुर व बौरना में लगाया गया सोलर स्ट्रीट लाइट
प्रत्येक वार्ड में 10/10 लाइट आच्छादित किया गया था
गोगरी. प्रखंड के वासुदेवपुर व बौरना पंचायत में मंगलवार को सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया. बता दें कि वासुदेवपुर पंचायत के कुल 16 वार्ड में 160 व बौरना पंचायत के 11 वार्ड में 110 सोलर लाइट मुख्यमंत्री योजना के तहत लगाया जा रहा है. प्रत्येक वार्ड में 10/10 लाइट आच्छादित किया गया था. गोगरी प्रखंड का पहला पंचायत वासुदेवपुर व बौरना है. जहां पूर्ण रूप से लाइट लगाया गया. जिले का 7 वां पंचायत बौरना और वासुदेवपुर है जहां सभी वार्ड में लाइट गया है. बौरना पंचायत के मुखिया यासमीन ने कहा कि सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास दिन रात किया जा रहा है. मौके सुधांशु सिंह, बिरेंद्र पटेल, सूरज रजक, पांचू साह, अमीत कुमार, महताब आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है