शहर के ऊंचे भवनों पर तैनात रहेंगे जवान, ड्रोन से असामाजिक तत्वों की होगी निगरानी

करीब दो घंटे तक एसपी एवं एसडीओ ने शहर में घूम-घूम कर सीएम की सुरक्षा को लेकर तैयारी की

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 10:06 PM

सीएम की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह बनाए जा रहे ड्रॉप गेट. सड़कों की होगी बेरिकेटिंग, दर्जनों जगहों पर होगी फोर्स व मजिस्ट्रेट की तैनाती एसपी- एसडीओ ने सुरक्षा,यातायात एवं विधी- व्यवस्था का लिया जायजा. खगड़िया. शहर में सूबे के सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किये जा रहे हैं. शहर के ऊंचे भवनों पर सीएम की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल की तैनाती होगी. साथ ही असामाजिक तत्वों पर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. जगह- जगह दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं प्रर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर शहर में कई जगहों पर ड्रॉप गेट बनाए जा रहे हैं तथा बैरिकेटिंग भी कराई जा रही है. बता दें कि मंगलवार को एसपी राकेश कुमार तथा एसडीओ अमित अनुराग ने शहर के विभिन्न भागों का जायजा लिया. करीब दो घंटे तक एसपी एवं एसडीओ ने शहर में घूम-घूम कर सीएम की सुरक्षा को लेकर तैयारी की. इस दौरान अलौली डीएसपी संजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बताया जाता है कि शहर में सीएम जिन मार्ग होकर गुजरेंगे वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. एसपी व एसडीओ ने अस्पताल रोड, राजेन्द्र चौक, जेएनकेटी रोड, बलुआही, नगर सुरक्षा तटबंध, एनएच-31 सहित महत्वपूर्ण जगहों का जायजा लिया. इन सड़कों के समीप/ आसपास स्थित ऊंचे भवनों का भी मुआयना किया गया. सूत्र बताते हैं कि सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर ऊंचे भवनों पर भी पुलिस बल की तैनाती होगी. इस दौरान एसपी ने वहां मौजूद रहे पुलिस पदाधिकारियों को विधी- व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिये. बता दें कि 16 जनवरी को खगड़िया आ रहे सीएम की सुरक्षा को लेकर संभावित स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. महेशखूंट व अलौली के साथ- साथ सीएम नीतीश कुमार का खगड़िया में शहर भी कई कार्यक्रम है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अलौली से हेलीकॉप्टर के जरीये खगड़िया आएंगे. कोशी कॉलेज में हेलीपैड बनाए गए हैं. यहां से सीएम जेएनकेटी होकर शहर सुरक्षा तटबंध पर जाएंगे. इस तटबंध पर बने सड़क के मुआयना के बाद सीएम पहले परिसदन फिर समीक्षा बैठक में भाग लेने समाहरणालय पहुंचेगे. इधर शहर में सीएम की सुरक्षा को लेकर जिला- प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. डिप्टी सीएम व मंत्री भी आएंगे खगड़िया. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सूबे के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के मंत्री सह जिला बीस सूत्री मंत्री महेश्वर हजारी भी खगड़िया आएंगे. मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उक्त मंत्री भी मौजूद रहेंगे. बताया जाता है कि इन कार्यक्रमों में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा, विधान परिषद सदस्य क्रमशः डॉ एनके यादव, राजीव कुमार एवं संजीव कुमार सिंह तथा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के विधायक क्रमशः रामवृक्ष सदा, छत्रपति यादव, पन्नालाल पटेल तथा डॉ संजीव कुमार भी इन कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे. इन्हें भी आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version