Loading election data...

कुछ लोग परिवार को आगे बढ़ाने के लिए सत्ता चाहते हैं: सीएम

कुछ लोग परिवार को आगे बढ़ाने के लिए सत्ता चाहते हैं: सीएम

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:41 PM

बेलदौर. कुछ लोग तो परिवार को आगे बढ़ाने के लिए ही सत्ता में बने रहना चाहते हैं. लेकिन हम लोगों के लिए बिहार की जनता ही परिवार है. लगातार सभी क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उक्त बातें सोमवार को बेलदौर के गांधी इंटर खेल मैदान में एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी राजेश कुमार वर्मा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कही. चुनावी जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि 2005 के पहले लालू, राबड़ी की सरकार में बिहार की स्थिति बद से बदत्तर बनी हुई थी. जब मेरी सरकार बनी तब शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क के विकास पर कार्य करना शुरू किया, शिक्षा में अमूल चूल परिवर्तन हुआ. स्कूली बच्चों को पोशाक, छात्रवृत्ति एवं साइकिल का लाभ दिया गया. बच्चों में शिक्षा के प्रति लालसा जगी,वहीं मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को दस हजार, एवं लड़कियों को 25 हजार एवं स्नातक पास लड़कियों को 50 हजार प्रोत्साहन राशि देकर इनका हौसला बढ़ाया. शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए हर वर्ग के लोगों के विकास के लिए अतिपिछड़ा आवासीय विद्यालय, अतिपिछड़ा कन्या विद्यालय की स्थापना की. जिससे समाज के सभी वर्गों के छात्र पढ़ कर देश और समाज का नाम रोशन कर सकें.

महिलाओं को आरक्षण देकर किया सम्मानित, हर घर में आई खुशियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है. सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया है. जिससे बिहार की बच्ची पुलिस बनकर देश की रक्षा कर रही है. अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए भी कई कार्य किए एवं कब्रिस्तान की घेराबंदी एवं मदरसा में पढ़ने वाले कर्मियों को सरकारी नौकरी दिया है, गांव टोल मोहल्ले को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है. सात निश्चय के तहत काम कर हर घर बिजली हर घर नल एवं हर घर शौचालय की व्यवस्था कर दी गयी है. जिस कारण महिलाएं सुरक्षित अपने आप को महसूस कर रही है. बिहार के हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाया है. जिससे पंचायत का सारा काम पंचायत सरकार भवन द्वारा निपटाया जा रहा है. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर महिलाओं के शिक्षा की महत्ता की चर्चा करते कहा कि महिलाएं जब शिक्षित हुई तो प्रजनन दर काफी घटा है.

बिहार के विकास और समृद्धि के लिए 8 लाख युवाओं को मिली नौकरी

कहा कि बिहार के विकास और समृद्धि के लिए 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है, महिलाओं के उत्थान के लिए बिहार में स्वयं सहायता समूह का गठन कर लाखों महिलाओं को रोजगार दिया है. इसके कारण हर घर में खुशहाली छाई हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खगड़िया जिले में सौ शैय्या का अस्पताल बनवाया है. जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण करवाया है. क्षतिग्रस्त डुमरी पुल का जिर्णोद्धार करवाया है तो हर क्षेत्र में बिहार के विकास के लिए कार्य किया और करते रहेंगे. जबकि अन्य लोगों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता रहती है. लेकिन मुझे पूरे बिहार की चिंता रहती है. मैं पूरे बिहार के लिए काम कर रहा हूं. जाति धर्म से ऊपर हटकर हमलोग समाज के हर वर्ग के लोगों का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसे आगे बढ़ाने के लिए आपसे सहयोग मांगने आया हुआ हूं, ताकि एनडीए समर्थित प्रत्याशी राजेश कुमार वर्मा के जीत के साथ ही आपलोगों के लगातार सेवा करने का आशीर्वाद बना रहे.

डबल इंजन की सरकार में पीएम व सीएम के प्रयास से हो रहा विकास

मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधायक पन्नालाल पटेल, जदयू के पूर्व सदर विधायक पूनम देवी यादव समेत एनडीए घटक दल के नेताओं ने डबल इंजन के सरकार में पीएम मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयास से हो रहे विकास कार्य की चर्चा करते एवं विपक्ष के भ्रम फैलाने की बात कही. एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में सहयोग की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने किया. जबकि मंच संचालन लोजपा नेता राकेश कुमार ने की. मौके पर बिहार सरकार के जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद अनामिका पटेल, पूर्व लोजपा विधायिका सुनीता शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष कंचन पटेल, सुनील कुमार, लोजपा रा के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, जदयू नेता राजेश सिंह, ऋषभ कुमार, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह , जदयू के संजय सिंह कुशवाहा, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष बिनोद पासवान, भाजपा के विकास साह सहित दर्जनों एनडीए नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version