सेमिफाइनल में सोनपुर रेलवे की टीम ने भागलपुर को 36 रन से हराया
सोनपुर रेलवे टीम के कप्तान राकेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया
खगड़िया. सीए अनुज कुमार मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच भागलपुर बनाम सोनपुर रेलवे टीम के बीच खेला गया. कृषि बाजार समिति के खेल मैदान में सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन बी सैनिक कैंटीन के प्रोपराइटर प्रवीण कुमार शालू ने किया. गुरुवार को सेमिफाइनल मैच भागलपुर टीम बनाम सोनपुर रेलवे टीम के बीच खेला गया. सोनपुर रेलवे टीम के कप्तान राकेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. सोनपुर रेलवे टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 154 रनों का लक्ष्य दिया. भागलपुर टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी 17.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी. सोनपुर रेलवे टीम ने 36 रनों से जीत हासिल की. मैन ऑफ द मैच सोनपुर रेलवे टीम के डीएस शम्मी को दिया गया. मां सुशीला ब्यूटी पार्लर गौशाला रोड सन्हौली की ओर से 1100 रुपये नकद विभीषण कुंज द्वारा दिया गया. सोनपुर रेलवे टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए डीएस शम्मी ने 40 गेंदों पर 53 रन, राकेश शर्मा ने 23 गेंदों में 29 रन, भोला ने 11 गेंदों पर 14 रन, अभिनव 14 गेंदों पर 14 रन, 11 गेंदों पर 13 रन, 4 गेंदों पर 11 रन का योगदान दिये. भागलपुर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए साजन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट, रिॠ ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट, जूनियर राजा ने 4 ओवर 26 रन देकर 2 विकेट, सीनियर राजा ने 2 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट, गौतम ने 2 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिये. भागलपुर टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गौरव ने 26 गेंद पर 27 रन, अमन ने 11 गेंदों पर 19 रन, किरण ने 16 गेंदों 17 रन, जूनियर राजा ने 10 गेंदों पर 16 रन बनाया. सोनपुर रेलवे टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान रवि शर्मा ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट, इमरान ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट, सुमित ने 4 ओवर में 40 देकर 2 विकेट, राजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट, राहुल ने 0.4 ओवर में 3 रन देकर 1 विकेट लिया. निर्णायक विनोद झा, मनोहर कुमार थे. स्कोरर- वैभव विशाल, सावन, अभिजीत आनंद, उद्घोषक सुमित कुमार, मानवेंद्र, रवि कुमार, प्रेम कुमार, रोहित सिन्हा, अरविंद कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, जितेंद्र, दीपक सेंगर, किशन कश्यप, अजय, रोहन, शशिकांत, दीपक, मोनल, विकास, अमन, सोनू अंकुर, जयकांत, नमनदीप सेंगर आदि खेल प्रेमी मौजूद थे. शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच बेगूसराय बनाम खगड़िया के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है