Loading election data...

अचानक थाना पहुंचकर एसपी ने किया औचक निरीक्षण, मची हड़कंप

थाना पहुंचकर एसपी ने किया औचक निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 11:26 PM

बेलदौर

अचानक आदर्श थाना पहुंचे एसपी चंदन कुमार को देख पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों में हड़कंप मच गयी. वही जब एसपी कुशवाहा बारी-बारी से सभी कक्ष पहुंचकर सिरिस्ता, स्टेशन डायरी, साफ-सफाई एवं कर्मियों के चिह्नित काउंटर पर पहुंचकर गहन पड़ताल करने लगे तो संबंधित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की धड़कनें तेज हो गई. जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम एसपी कुशवाहा आदर्श थाना पहुंचे एवं वाहन से उतरते ही परिसर की साफ-सफाई, महिला हेल्प डेस्क पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी की अनुपस्थिति, सिरिस्ता वितंतु कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों समेत महिला एवं पुलिस हाजत का निरीक्षण करते उपस्थिति पुलिस पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी लेते नजर आए, इस क्रम में एसपी ने अपने चिह्नित जगह से अनुपस्थित कर्मी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी की पूरी जानकारी ली एवं थाने में मौजूद कुछ पुलिस पदाधिकारी को वर्दी में नहीं देख नाराजगी जताते आदतों में सुधार लाने की नसीहत दी. इसके अलावे एसपी थानाध्यक्ष कक्ष में करीब आधा घंटा प्रवास के दौरान स्टेशन डायरी का अवलोकन कर संबंधित पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी ली, साफ-सफाई समेत प्रतिनियुक्ति स्थल पर संबंधित पदाधिकारी के वर्दी में तैनात रहने की बात कही. वही एसपी ने कड़े लहजे में कहा कि थाने में प्रतिनियुक्त कुल 21 पुलिस पदाधिकारी में मात्र आधे दर्जन थाने पर मौजूद है, गश्ती का बहाना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एसपी ने कड़ी फटकार लगाते बताया कि आगामी 11 सितंबर को थाना का गहन औचक निरीक्षण किया जाएगा, कोई कमी मिली तो संबंधित पदाधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर एस आई रणवीर राजन, अनिल कुमार पासवान, किरण कुमारी,अमलेश कुमार, अभिजीत कुमार, अशोक कुमार, पीएसआई आनंद कुमार, शपथ खातुन समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version