थाने की भूमि आवंटित कराने में सहयोग करने वाले लोगों को एसपी ने किया सम्मानित

थाने की भूमि आवंटित कराने में सहयोग करने वाले लोगों को एसपी ने किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 9:59 PM

खगड़िया. गंगौर थाना के लिए भूमि आवंटित कराने में सहयोग करने वाले जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को एसपी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने सम्मानित किया. बताया जाता है कि डीआइजी सह एसपी ने गंगौर थाना के लिए भूमि आवंटित को लेकर बीते दो दशक से विवाद चल रहा था. थाना भवन के लिए लगभग दो दशकों से सिविल न्यायालय में मुकदमा चलने के कारण भवन का निर्माण बाधित था. बाधाओं को दूर करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभायी. सामाजिक कार्यकर्ताओं के मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को डीआइजी सह एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया. बताया जाता है कि योगीराज डॉ रामनाथ अघोरपीठ बलुआही के ट्रस्टी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने साकारात्मक पहल किया. डीआइजी सह एसपी द्वारा पूर्व जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह उर्फ भाेली सिंह, दिलीप सिंह, मनोज कुमार सिंह, हिरेश सिंह, लाभगांव के राकेश कुमार और बेला सिमरी के पंकज कुमार को सम्मानित किया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी प्रवीण कुमार मिश्रा, सदर एसडीपीओ वन मुकुल कुमार रंजन, प्रशिक्षु डीएसपी अनुपेश नारायण, एसपी कार्यालय के ओएसडी हिमांशु सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version