एसपी ने किया नवनिर्मित रेल थाना भवन सह बैरक का उद्घाटन
एसपी ने किया नवनिर्मित रेल थाना भवन सह बैरक का उद्घाटन
मानसी. नवनिर्मित रेल थाना भवन का उद्घाटन कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार ने किया. उद्घाटन के मौके पर रेल पुलिस उपाध्यक्ष गौरव पांडे, सहरसा रेल पुलिस निरीक्षक राजीव चौधरी, मानसी रेल पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष विकास कुमार आदि मौजूद थे. बताते चलें कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम पटना द्वारा बीते 4 मई 2023 को भवन का शिलान्यास किया गया था. जबकि 23 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रेल थाना भवन सह बैरक का उद्घाटन रिमोट दबाकर किया गया था. अब रेल पुलिस अधीक्षक कटिहार हरिशंकर कुमार द्वारा गुरुवार को फीता काट कर उद्घाटन किया गया. मौके पर सदर आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम, सहरसा अंचल सर्किल इंस्पेक्टर राजीव कुमार चौधरी, सहरसा रेल थाना अध्यक्ष रवि भूषण कुमार, रेल थाना अध्यक्ष नरेश कुमार, धनंजय कुमार, बेगूसराय रेल थाना अध्यक्ष सुशील कुमार, रेल बरौनी अंचल सीआई मनीष कुमार, मानसी रेल थाना अध्यक्ष विकास कुमार, एएसआई सोहन साह, रंजन प्रसाद रजक, एएसआई संदीप कुमार, थाना मैनेजर रवि कुमार, कांस्टेबल सौरभ रंजन, किरन कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशबू प्रवीण, महिला हेल्प डेस्क मीना कुमारी, बबिता कुमारी, निक्की कुमारी, मानसी पंचायत सरपंच मनोज कुमार, पश्चिमी ठाठा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ओम यादव, वार्ड पार्षद अमृत राज, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद चौधरी, कौशिक कुमार, हिमांशु कुमार, पूर्व उप प्रमुख तपेनद सिंह, रवि कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है