मिशन दक्ष के बच्चों की विशेष परीक्षा 28 मई को

अनुमंडल सहित जिले में मिशन दक्ष के लिए चिन्हित छात्र-छात्राओं की विशेष परीक्षा 28 मई को आयोजित की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:56 PM

गोगरी. अनुमंडल सहित जिले में मिशन दक्ष के लिए चिन्हित छात्र-छात्राओं की विशेष परीक्षा 28 मई को आयोजित की जायेगी. इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा मोहन ठाकुर को निर्देश दिया है. जारी निर्देश के तहत बताया गया है कि परीक्षा का आयोजन एकल पाली में 10:30 बजे से 1:00 तक चयनित छात्र-छात्राओं के मूल विद्यालय में ही आयोजित किया जायेगा. मूल विद्यालय में परीक्षा का आयोजन छात्र-छात्राओं के एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय जाने में होने वाली कठिनाई से बचने के लिए किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर ने बताया कि बच्चों की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा नियमावली 2019 में दिये गये प्रावधानों के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में वर्ग पांच एवं वर्ग आठ के वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित छात्र-छात्राओं को पुनर्परीक्षा 21 से 28 मई के बीच आयोजित करायी जा रही है. इसमें कक्षा 8 के लिए मिशन दक्ष की विशेष कक्षाओं के लिए चयनित बच्चे मिशन दक्ष की विशेष परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे. इसके लिए अलग से परीक्षा ली जायेगी. साथ ही प्रस्तावित वर्ग 3,4,6 एवं 7 के विद्यार्थियों के लिखित विशेष परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का निर्माण राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के विशेषज्ञ टीम के द्वारा कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version