गोगरी. सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के बच्चे जो अर्धवार्षिक परीक्षा या फिर किसी कारण से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे, उन बच्चों को एक ओर मौका दिया जायेगा. इसके लिए निदेशक एससीईआरटी ने सभी डीईओ को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि 21 से 28 अक्टूबर तक स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक की परीक्षा कराई जायेगी. परीक्षा दानों पाली में की जायेगी. वहीं तरंग कार्यक्रम में शामिल बच्चों की परीक्षा 29 व 30 अक्टूबर को ली जायेगी. इस विशेष अर्धवार्षिक अगला परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन 4 से 6 नवंबर तक पूरी करनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है