वादों के निष्पादन के लिए 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत सुप्रीम कोर्ट में लंबित वादों का किया जाएगा निष्पादन

सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:27 PM

खगड़िया. सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आरएम तिवारी द्वारा बताया गया कि सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली द्वारा आगामी 29 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सुप्रीम कोर्ट में लंबित वादों का निष्पादन पक्षकार आपसी सहमति के आधार पर विशेष लोक अदालत के माध्यम से कर सकते हैं. प्राधिकारण के सचिव आर. एम तिवारी द्वारा अपील किया गया है कि ऐसे पक्षकार जिनका केस सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. वे अपने केस का निष्पादन सुप्रीम कोर्ट में उपर्युक्त तिथि के दौरान आयोजित विशेष लोक अदालत के माध्यम से निःशुल्क रूप से करा सकते हैं. श्री तिवारी ने यह भी अपील किया कि जिले के अधिक से अधिक पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाएं. अपने केस का निष्पादन करायें.

राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को खगड़िया व गोगरी में

श्री तिवारी द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खगड़िया द्वारा आगामी 13 जुलाई 2024 को इस वर्ष का द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय खगड़िया एवं अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय गोगरी में लगाया जाएगा. राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सभी प्रकार के सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जाएगा. जिसमें जिले के पक्षकार आगामी 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सिविल कोर्ट में लंबित अपने-अपने वादों का निष्पादन सुलह के आधार करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version