21 से 20 अगस्त तक देवघर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
21 से 20 अगस्त तक देवघर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
सावन में श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
खगड़िया. सरायगढ़ से सहरसा-मानसी-खगड़िया होते हुए देवघर के लिए ट्रेन का परिचालन होगा. सोमवार को रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि सावन में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन परिचालन को मंजूरी दे दी है. 21 जुलाई से 20 अगस्त तक सरायगढ़-सहरसा देवघर तक ट्रेन चलेगी. ताकि देवघर जाने वाले कांवरियों को सुविधा हो. उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेन को स्थायी रूप से परिचालन करने के लिए रेलमंत्री को अनुरोध पत्र भेजा. फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए एक माह तक ट्रेन चलाने की मंजूरी मिली है. उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को ट्रेन संख्या 05573/54 सरायगढ़ से सुबह 3.05 बजे देवघर के लिए खुलकर, सुपौल 3.40, सहरसा 4.40, खगड़िया 6 बजे सुबह, भागलपुर 8.50 बजे होते हुए देवघर 11.30 में पहुंचेगी. देवघर से 11.45, भागलपुर दोपहर 3.05 बजे, मुंगेर शाम 4.30, खगड़िया शाम 5.52, सहरसा रात 8.50 होते हुए सरायगढ़ रात 11.15 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन सुपौल, सहरसा, मानसी, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका सहित अन्य स्टेशनों पर भी रूकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है