गांवों में छुपी प्रतिभाओं को तराशने के लिए सभी पंचायतों में खेल परिसर निर्माण कार्य शुरू

खेल परिसर का जल्द से जल्द निर्माण कर विद्यालयों को हैंडओवर कर दिया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 5:55 PM
an image

– छातापुर के 19 पंचायतों में निर्माण कार्य प्रारंभ छातापुर. प्रखंड के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत स्थित उच्च प्लस टू विद्यालय लक्ष्मीपुर में गुरुवार को खेल परिसर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मनरेगा पीओ कौशल राय, स्थानीय मुखिया किशोर कुमार मुन्ना, एचएम इंद्रा देवी के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र व ग्रामीण मौजूद थे. मनरेगा पीओ श्री राय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुरुवार को ऑनलाइन माध्यम से राज्य के 533 प्रखंडों में खेल परिसर कार्य का एक साथ शुभारंभ किया गया. छातापुर प्रखंड में 19 पंचायतों में निर्माण कार्य आरंभ हुआ है. ग्रामीण विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से मनरेगा द्वारा खेल परिसर का निर्माण कराया जा रहा है. खेल परिसर का जल्द से जल्द निर्माण कर विद्यालयों को हैंडओवर कर दिया जायेगा. ताकि विद्यालय में अध्ययन छात्र-छात्राएं एवं खेल से जुड़े युवा अपने प्रतिभा को निखारकर इस क्षेत्र में आगे बढ़ सके. बताया कि सरकार विभिन्न खेल से जुड़े आधारभूत संरचनाओं को ग्रामीण क्षेत्र में भी स्थापित कर रही है. ताकि गांवों में छुपे प्रतिभाओं को खेल का संसाधन मिले और तराश कर उसे आगे बढ़ाया जा सके. मुखिया श्री मुन्ना ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए संसाधनों को विकसित करना सरकार की अच्छी कोशिश है. खेल परिसर के निर्माण से स्कूली छात्रों एवं युवाओं को अभ्यास का प्लेटफार्म मिलेगा. बताया कि खेल परिसर में बॉलीवाल, बास्केट बॉल, बैडमिंटन कोर्ट एवं रनिंग ट्रैक इत्यादि का निर्माण कराया जा रहा है. मौके पर पीटीए उमेश प्रसाद साहु, पीआरएस रंजीत कुमार सिन्हा, ग्रामीण गिरानंद यादव, अभिनंदन यादव, किशोर मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version