मवि भैंसाडीह में खेलकूद का आयोजन, अव्वल स्कूुली बच्चे संकुल स्तर के लिए चयनित
उक्त कार्यक्रम से स्कूली बच्चों में उत्साह का माहौल था
बेलदौर. नपं के मध्य विद्यालय भैंसाडीह में राज्य सरकार के निर्देश पर गुरुवार को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई. उक्त कार्यक्रम से स्कूली बच्चों में उत्साह का माहौल था. जानकारी के मुताबिक प्रधानाध्यापक आलोक कुमार के नेतृत्व में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष बीना देवी ने किया. मौके पर शिक्षक अमरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, अंकित कुमार, शिक्षिका रेनू कुमारी, सुमन कुमारी समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इस संबंध में एचएम आलोक कुमार ने बताया कि स्कूली बच्चों के बीच कबड्डी, लांग जंप, हाई जंप वॉलीबाल, रस्सी कूद आदि खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई. वहीं इस प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राएं संकुल स्तर पर होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर ममता कुमारी, काजल कुमारी, पूजा कुमारी, मीनू कुमारी, भैरव कुमार, सहेंद्र कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है