12 पंचायतों में मनरेगा से होगा खेल मैदान का निर्माण, स्थल चयनित

ले आउट ग्राम पंचायत राज सक्रोहर के वार्ड नंबर 6 रॉकी बासा के प्रांगण में किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:12 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा खेल परिसर बनाया जायेगा. इसके लिए ग्राम पंचायत राज तेलिहर में मध्य विद्यालय शिवनगर एवं मध्य विद्यालय इकसठ बासा को चिह्नित किया गया है. इसके अलावा ग्राम पंचायत राज सकरोहर से प्राथमिक विद्यालय रांकी बासा, ग्राम पंचायत राज पिरनगरा में आदर्श इंटर विद्यालय, ग्राम पंचायत राज कुर्बन में प्राथमिक विद्यालय महदीपुर बासा, ग्राम पंचायत राज इतमादि में प्राथमिक विद्यालय बारुण, ग्राम पंचायत राज बेलानौवाद के वार्ड नंबर 11 में, ग्राम पंचायत राज माली के मध्य विद्यालय विष्णुपुर, ग्राम पंचायत राज बोबिल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवरिया, ग्राम पंचायत राज चोढली के हाजी सकूर मध्य विद्यालय उर्दू, ग्राम पंचायत राज बलैठा के मध्य विद्यालय नारदपुर, ग्राम पंचायत राज डुमरी के मध्य विद्यालय उसराहा, ग्राम पंचायत राज कंजरी के मध्य विद्यालय कंजरी को चिन्हित किया गया है. मालूम हो कि लगभग नौ लाख की लागत से ग्रामीण विकास विभाग पटना के निर्देशानुसार प्रखंड सभी के तकनीकी स्वीकृति और प्रशासनिक स्वीकृत किया गया है. जिसका ले आउट ग्राम पंचायत राज सक्रोहर के वार्ड नंबर 6 रॉकी बासा के प्रांगण में किया गया. मौके पर मौजूद मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेन्द्र पासवान ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में स्कूली बच्चों के खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए बैडमिंटन कोर्ट, बॉलीबॉल, बास्केट बॉल, रनिंग ट्रैक, लंबी कूद और ऊंची कूद के लिए मैदान को दुरुस्त किया जाना है ताकि बच्चों के खेल प्रतिभा में निखार आ सके. मौके पर तकनीकी सहायक राजीव कुमार, रोजगार सेवक मनोहर कुमार, ग्रामीण अमित कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version