सीसीटीवी की निगरानी में होंंगा खेल तमाशा का टेंडर
खेल तमाशा की बंदोबस्ती के लिए बंद लिफाफे में दो नवंबर को अपराह्न के दो बजे तक निविदा डालने की प्रक्रिया के तहत बक्से को सील बंद किया गया है
खगड़िया. 136 वें गोपाष्टमी महोत्सव की तैयारी पूरी हो गयी है. शनिवार को होने वाली निविदा प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया है. गौशाला कमेटी के मंत्री प्रदीप दहलान ने बताया कि गौशाला मेला के अवसर पर आयोजित होने वाली खेल तमाशा लगाने को लेकर दो नवंबर को टेंडर होगी. खेल तमाशा की बंदोबस्ती के लिए बंद लिफाफे में दो नवंबर को अपराह्न के दो बजे तक निविदा डालने की प्रक्रिया के तहत बक्से को सील बंद किया गया है. गौशाला कार्यालय में दो नवंबर के अपराह्न तीन बजे निविदा खुलने व निविदा डालने के दौरान पारदर्शिता कायम रखने के लिए कार्यालय कक्ष व उसके बाहरी हिस्से में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. ताकि निविदा प्रक्रिया की हर गतिविधि कैमरे में कैद हो सके. गौशाला के मंत्री प्रदीप दहलान ने बताया कि कार्यालय कक्ष में निविदा प्रक्रिया होने को लेकर कक्ष के भीतरी हिस्से में दो सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है. वहीं निविदा के दौरान बाहरी गतिविधि की निगरानी को लेकर बाहरी हिस्से में भी एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. उन्होंने बताया कि दो नवंबर को अपराह्न के दो बजे तक निविदा दाता सील बंद लिफाफे में निविदा डाल सकेंगे. जबकि कमेटी के सदस्यों व निविदा दाता की उपस्थिति में अपराह्न के तीन बजे सील बंद बक्सा से निविदा का लिफाफा निकालकर उसे खोला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है