आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर नौ मार्च को आएंगे खगड़िया, तैयारी शुरु

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर नौ मार्च को आएंगे खगड़िया, तैयारी शुरु

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:52 PM

खगड़िया. आगामी नौ मार्च को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी महाराज खगड़िया आएंगे. उनके आगमन की तैयारी को लेकर गोशाला रोड स्थित विवाह भवन के सभागार में बैठक हुई, जिसमें नगर परिषद के सभापति अर्चना कुमारी व पूर्व जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति अर्चना कुमारी ने की. नगर सभापति ने कहा कि पूज्य गुरुदेव का आगमन जिलेवासियों के शारीरिक मानसिक व आर्थिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. यह कार्यक्रम नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत होगा. इसलिए नगर परिषद कार्यक्रम को सफल बनाने में हर तरह से सहयोग करने के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के जो भी जनप्रतिनिधि हैं. वह भी आयोजन को सफल बनाने के लिए हर जिम्मेदारी लेने को संकल्पित होंगे. मुख्य अतिथि जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी एक व्यक्ति या संगठन का नहीं है. इसलिए हम जिलेवासी हर तरह के संकीर्णता को समाप्त करते हुए मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख सदस्य संजीव प्रकाश पप्पू ने कहा कि गुरुदेव का खगड़िया की धरती पर आना ही जिले के लिए गर्व की बात है. बैठक में समाजसेवी इंजीनियर धर्मेंद्र व प्रो. अरविंद सिंह ने कहा कि गुरुदेव को वास्तव में समझने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे गुरु आशीर्वाद, सुदर्शन क्रिया को अवश्य सीखें. जिससे आपके खुद के व्यक्तित्व में चार चांद लग सके. कार्यक्रम के रूपरेखा को लेकर आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि नौ मार्च को गुरुदेव का कार्यक्रम दो तरह का होगा. पूज्य गुरुदेव सर्वप्रथम कोशी महाविद्यालय के प्रांगण में समाज के प्रतिनिधियों से संवाद और मुलाकात कर करेंगे. उसके बाद संसारपुर मैदान में आम जनता का दर्शन व महासत्संग होगा. बैठक में समाजसेवी मनोज चौधरी, गोविंद पासवान, श्रवण कुमार, रवि सिंह, रवि चौरसिया, अक्षय कुमार, सचिन कुमार, गुलशन वर्मा, बबलू सिंह, शंकर सिंह, अमित कुमार सिंह, सन्नी चंद्रवंशी, विभूति यादव, विकास कुमार, राजकुमार मंडल, शशि कुमार वर्मा, सावन कुमार, फूलचंद यादव, राहुल पोद्दार, अविनाश पोद्दार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version