Loading election data...

सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टार्टअप क्विज का आयोजित

क्विज के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:21 PM

खगड़िया. सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को स्टार्टअप क्विज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के सेमिनार हॉल में प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने किया. उन्होंने छात्रों को स्टार्टअप में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया. उन्हें नवाचार और उद्यमिता के महत्व के बारे में बताया. कार्यक्रम फैकल्टी-इन-चार्ज विशाल कुमार चौधरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया. स्टार्टअप समन्वयक रवि कुमार और स्टार्टअप सेल के छात्रों द्वारा संचालित किया गया. क्विज तीन अलग-अलग राउंड में आयोजित की गयी. जिसमें छात्रों ने स्टार्टअप, उद्यमिता और व्यापार से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए. प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने कहा कि क्विज छात्रों में उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देने और उन्हें स्टार्टअप की दुनिया से परिचित कराने का एक शानदार तरीका है. उन्होंने कहा कि आयोजन से छात्रों को अपने आइडिया को आगे बढ़ाने और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करेगा. क्विज के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version