आधारभूत संरचना को मजबूत कर न्याय के साथ विकास कर रही राज्य सरकार : जिलाध्यक्ष
सदर प्रखंड के दुर्गापुर सामुदायिक भवन में जदयू कार्यकारिणी कमेटी की बैठक हुई.
खगड़िया. सदर प्रखंड के दुर्गापुर सामुदायिक भवन में जदयू कार्यकारिणी कमेटी की बैठक हुई. शुक्रवार को जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल व सदर विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने पंचायत व बूथ स्तरीय जदयू संगठन की समीक्षा की. इन्होंने बूथ स्तरीय संगठन की सशक्तीकरण के दिशा में पहल की. जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि बिहार में लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है. आधारभूत संरचना, कमजोर वर्गों को न्याय के साथ विकास व सशक्तीकरण को संभव कर दिखाया. साथ ही नौकरियां और रोजगारों के अवसरों को बढ़ाने के निश्चित परिणाम स्वरूप 12 लाख नौकरियां और 34 लाख रोजगार वर्ष 2025 तक देने का संकल्प को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने नीतीश कुमार के 20 वर्षों के कार्यकाल के दौरान किए गए तमाम विकास कार्यों को लेकर प्रदेश कार्यालय से उपलब्ध कराई गई पुस्तकों का वितरण स्थानीय कार्यकर्ताओं व उपस्थित महिलाओं के बीच किया. सदर विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू संगठन को बूथ स्तर पर ऊर्जावान बनाना है. तभी हम 2025 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ चुनाव परिणाम में विजय हासिल कर सकते हैं. अध्यक्षीय संबोधन के दौरान जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में किए गए तमाम विकास कार्यों की चर्चा किया. बैठक की अध्यक्षता जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री व जिला महासचिव प्रभाकर कुमार उर्फ मंटून चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जदयू के जिला महासचिव प्रभाकर कुमार उर्फ मंटून चौधरी, जदयू के जिला महासचिव राजीव रंजन, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बंटी, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललित चौधरी, सदर प्रखंड अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जय जयराम कुमार, अर्जुन महतो, अखिलेश यादव, हरिवंश कुमार, सिंटू कुमार सिंह, हर शंभू सिंह, रवि कुमार, अशोक सिंह, भीखन तांती, वार्ड सदस्य राहुल कुमार, राजेश यादव, राजेश दास, क्षत्री दास, प्रकाश दास, मिथिलेश दास, बुलबुल दास, जय जयराम दास, दिनेश दास, निरंजन दास, भोलट दास, प्रभु दास, मनोज दास आदि मौजूद थे. जिन्हें जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल व विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा माला पहनाकर स्वागत- सम्मान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है