19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट: दरभंगा के आयुष राज ने वैशाली के मनीष को हराया

दरभंगा के आयुष राज ने वैशाली के मनीष को हराया

खगड़िया

स्थानीय इंडोर हॉल में रविवार को बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट का उद्घाटन बैडमिंटन संघ के स्टेट सचिव के एन जायसवाल, जिला खेल पदाधिकारी विवेक सुगंध, प्रोफेसर विनोद कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. एच प्रसाद ने कहा कि विभिन्न जिले से आए लगभग 130 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भाग लिया. फाइनल मैच 26 जून को खेला जाएगा. मौके पर जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, संजीव प्रकाश, डॉ प्रेम कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, पूर्व सचिव, सदानंद प्रसाद, डॉ जैनेंद्र नाहर, प्रेम कुमार, अमन सिन्हा, रवि जायसवाल, विप्लव रणधीर, डॉ देवव्रत, डॉ नरेंद्र, डॉ शैलेंद्र कुमार, विवेक भगत, हर्षवर्धन, राकेश रंजन, शोभा, सुप्रशांत दीप आदि उपस्थित थे. मैच में समाचार लिखे जाने तक पटना के तनेय रंजन ने वैशाली के सत्य प्रकाश हिमांशु को 21-15, 21-18 से हराया. समस्तीपुर के ऋषभ राज ने बेगूसराय के आदित्य कौशिक को 21 -9, 21-16 से हराया. नालंदा के मनीष कुमार ने जमुई के रामनिवास कुमार को21-11, 21-19 से हराया. मोतिहारी के कुंदन कुमार सिंह ने मोतिहारी के रूद्र कश्यप को 21-13, 21-13 से हराया. दरभंगा के मजीद नाबी ने अक्षर अथर्व पटना को हराया. खगड़िया का कुमार सुप्रशांत दीप ने गया के कुमार साहिल को हराया. दरभंगा के आयुष राज ने वैशाली के मनीष कुमार को हराया. मुंगेर के पराग सिंह ने पूर्णिया के प्रखर श्रेष्ठ को हराया. भोजपुरी के राजवीर सिंह ने पटना के आदित्य रंजन को हराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें