अगुवानी में गंगा का जलस्तर बढ़ते ही स्टील का पुल डूबा
गुरुवार को ब्रिज डूबने के बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हुए देखे गए
जान जोखिम में डालकर उपधारा में डूबे पुल से होकर यात्रा करते दिखे लोग
परबत्ता. मानसून की सक्रियता के साथ ही परबत्ता प्रखंड में बहने वाली गंगा नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ने लगा है. इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगुवानी के समीप गंगा की उपधारा पर पुल निर्माण कंपनी एसपी सिंगला द्वारा बनाए गये स्टील ब्रिज डूब गया. इसके ऊपर से पानी गुजार रहा है. हालांकि गुरुवार को ब्रिज डूबने के बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हुए देखे गए. कई वाहन पुल से होकर गुजरता रहा. बताया जाता है कि मुख्य धारा से सुल्तानगंज जाने के लिए लोगों को नाव की सवारी करते हैं. अभी भी इसका परिचालन मुख्यधारा से होने के चलते उपधारा को पार करना आम यात्रियों के लिए मजबूरी है. बारिश के बीच कीचड़मय इस रास्ते से होकर मुख्यधारा नाव घाट तक जाने में लोगों को भारी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है. हालांकि स्थानीय प्रशासन मामले को लेकर अभी तक अंजान है. जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पर रहा है. बताया जाता है कि अगुवानी बस स्टैंड से नाव घाट की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है. बारिश के चलते छोटे वाहनों का परिचालन बंद है और यह दूरी नाव घाट तक पहुंचने के लिए लोगों को पांव पैदल ही करना पड़ रहा है अब जबकि इस रास्ते में पड़ने वाला लोहा पुल पुरी तरह से डूब चुका है. तो यह रास्ता काफी खतरनाक हो गया है. ऐसे में तत्काल प्रशासन को उचित कदम उठाए जाने की जरूरत है. जिससे आम लोगों को सुल्तानगंज तक यात्रा करने में कठिनाई ना हो.कहते हैं अंचल अधिकारी
इधर अंचल अधिकारी मोना गुप्ता ने कहा कि डूबे हुए पुल पर तत्काल आवाजाही बंद करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. सुरक्षित यात्रा के लिए नाविक एवं उनके संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है