लक्ष्य के अनुरूप 90 फीसदी महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
लक्ष्य के अनुरूप 90 फीसदी महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
प्रतिनिधि, बेलदौर पीएचसी व एपीएचसी पीरनगरा में शिविर लगाकर पखवारा दिवस में मिले लक्ष्य के 90 फीसदी महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. इसमें दो पुरुष का नसबंदी भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शिविर में करीब एक दर्जन से अधिक महिलाएं बंध्याकरण करवाने पहुंची. वहीं पीएचसी के चिकित्सकों ने जांचोपरांत सात महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. वहीं बंध्याकरण करवाने वाली महिलाओं की स्थिति सामान्य होने पर चिकित्सक ने दवाई व परामर्श देकर उसे छुट्टी दे दी. इस संबंध पीएचसी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि पखवारा दिवस के तहत खगड़िया जिले में दो पुरुष का नसबंदी की गयी है. वहीं पखवारा दिवस के तहत लक्ष्य के करीब 90 फीसदी महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. मौके पर एएनएम नीलम कुमारी, वंदना कुमारी, शोभा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है